अपराध
चेतगंज थाना क्षेत्र के बागबरियार सिंह मुहल्ला में बुधवार देर रात मारपीट तथा जान से मारने की नियत से फायरिंग करने वाले तीन अभियुक्तों को चेतगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी: अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्र0नि0 वेद प्रकाश राय चेतगंज के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 मालती प्रजापति चौकी प्रभारी चेतगंज द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना चेतगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 75/23 धारा 147,307,323,506 भादवि में वांछित अभियुक्तगण हर्ष सिन्हा पुत्र रुपेश सिन्हा उर्फ प्रिंस निवासी CK 65/303 बड़ी पियरी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, रुपेश सिन्हा उर्फ प्रिंस पुत्र स्व0 स्वतंत्र कुमार सिन्हा निवासी CK 65/303 बड़ी पीयरी थाना चौक कमि0 वाराणसी, जीत जायसवाल उर्फ मटन पुत्र संतोष कुमार जायसवाल निवासी C7/203 सेनपुरा थाना चेतगंज कमि0 वाराणसी होटल कोस्टा रिवेरा से पकड़ लिया गया । अभियुक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया । जामा तलाशी से अभियुक्त जीत जायसवाल उर्फ मटन के पास से एक अवैध पिस्टल व 01 एक जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद हुयी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर थाना चेतगंज पर लाया गया ।बरामद अवैध हथियार व अवैध कारतूस के संबंध में थाना चेतगंज पर मु0अ0सं0 77/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
