Connect with us

वाराणसी

चेतगंज की नक्कटैया : लाग विमान में दिखी इजराइल-हमास युद्ध की झांकी, सड़क पर उतरा चंद्रयान, दो लाख से अधिक की भीड़

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। चेतगंज की नक्कटैया का आयोजन बुधवार की रात किया गया। इस दौरान लाग विमानों का दो किलोमीटर लंबा काफिला निकला। इसमें इजराइल-हमास युद्ध की झांकी दिखी। वहीं चंद्रयान भी सड़क पर उतरा। 115 लाग विमानों का काफिला लगभग पांच घंटे तक चला। इसको देखने के लिए दो लाख से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी।

लाग विमान व झांकियां हर किसी के आकर्षण का केंद्र रहीं। पांच घंटे तक चलने वाले काशी के लक्खा मेला की रौनक देखने के लिए रात भर लोग चलते रहे। मध्य रात्रि में जैसे ही लक्ष्मण ने सूर्पणखा की नाक कटी तो असुरों में खलबली मच गई। नाक से खून का फव्वारा फेंकती सूर्पणखा का भयानक रूप देखकर जनता भी उसके पीछे हो ली। इसके बाद खर और दूषण की सेवना के रूप में लाग विमानों का सिलसिला शुरू हो गया। शाम से ही लोग लाग विमानों का इंतजार कर रहे थे।

झांकियों का सिलसिला पिशाचमोचन से शुरू हुआ चौरछठवा, बेनिया मोड़ होते हुए चेतगंज चौराहे पर पहुंचा। लाग विमानों के ऊपर मां काली व मां दुर्गा के मुखौटे, राक्षस, नरमुंड, भूत-पिशाच और आजीबोगरीब वस्त्र धारण किए हुए पात्र चल रहे थे। लाग विमान में चंद्रयान की झांकी, राष्ट्र भक्ति का संदेश देते हुए झांकियां जब निकलीं तो पूरा मेला भी गुलजार हो उठा।

लाग विमानों के दौरान लहुराबीर से चेतगंज तक लोग सड़क के दोनों किनारे खड़े थे। जैसे-जैसे झांकियां गुजर रही थीं, श्रद्धालुओं का उल्लास देखते ही बन रहा था। जिलाधिकारी एस राजलिंगम व पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने मेला का शुभारंभ किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa