Connect with us

मिर्ज़ापुर

चुनार में टीबी उन्मूलन अभियान: महामाया आयरन फैक्ट्री में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

Published

on

चुनार। शासन के निर्देश पर टीबी उन्मूलन अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा महामाया आयरन फैक्ट्री परिसर में एक-day स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सीएचसी प्रभारी डॉ. जमील अनवर की मौजूदगी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को टीबी और एचआईवी के प्रति जागरूक करना तथा नि:शुल्क जांच और औषधि सुविधा उपलब्ध कराना था।

डॉ. जमील अनवर ने शिविर में उपस्थित लोगों को संतुलित आहार लेने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया। इस दौरान क्षय रोग विभाग के जिला समन्वयक सतीश शंकर यादव ने टीबी के लक्षण, बचाव और इसके इलाज से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान मरीजों को हर माह एक हजार रुपये की सहायता दी जाती है। साथ ही उन्होंने अपील की कि यदि किसी में टीबी के लक्षण दिखें तो उसे जल्द से जल्द स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने में सहयोग करें।पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर दुर्गेश कुमार रावत ने एचआईवी और एड्स की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि इससे बचाव के लिए सतर्क रहना जरूरी है।

उन्होंने रोगियों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग की भावना बनाए रखने की बात कही।फैक्ट्री के स्वामी आकाश अग्रवाल (सोनू) ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार जताया और भविष्य में टीबी मरीजों को गोद लेने तथा रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों में योगदान देने की घोषणा की।

उनकी प्रेरणा से सात श्रमिकों ने टीबी जांच के लिए फाल्कन ट्यूब प्राप्त किया, जबकि 22 लोगों ने एचआईवी की जांच कराई, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई।शिविर के दौरान सीएचसी चुनार के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. महमूद रहमान के साथ बृजेश श्रीवास्तव, अखिलेश यादव, अजय कुमार, इतिखार, मनभावन और फैक्ट्री मैनेजर कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa