वाराणसी
चिरईगांव ब्लॉक में तीन दिवसीय मोबाइल पासपोर्ट शिविर 20 जनवरी से
वाराणसी। आवेदकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ द्वारा चिरईगांव ब्लॉक सभागार में मोबाइल वैन के माध्यम से तीन दिवसीय पासपोर्ट शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर 20 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन 50 सामान्य अपॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे। खंड विकास अधिकारी छोटेलाल तिवारी ने बताया कि चिरईगांव ब्लॉक सभागार में मोबाइल पासपोर्ट वैन नंबर दो के जरिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

मोबाइल पासपोर्ट सेवा शुरू होने से ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को अनावश्यक दौड़-भाग और अतिरिक्त खर्च से नहीं गुजरना पड़ेगा। मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा की शुरुआत महोबा से की गई थी। इसके बाद उप डाकघर चित्रकूट, मुख्य डाकघर बस्ती, मुख्य डाकघर चंदौली और डाकघर सोरांव में भी शिविर लगाए जा चुके हैं, जिनसे बड़ी संख्या में लोग लाभ उठा चुके हैं।
