Connect with us

अपराध

चितईपुर पुलिस ने सर्राफा की दुकान में हुए चोरी का किया सफल अनावरण, पांच अभियुक्त गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन-काशी सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व थानाध्यक्ष चितईपुर के कुशल निर्देशन में चितईपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 11/2023 धारा 457/380 आईपीसी थाना चितईपुर वाराणसी से संबंधित वांछित अज्ञात अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

संक्षिप्त 14 जनवरी को वादी मुकदमा रजनीश कुमार पुत्र छेदीलाल नि0 नवाबपुरा मैदागिन K57/113- 1 थाना चौक वाराणसी मो0नं0 9793134649 द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा वादी की चितईपुर बाजार स्थित सदगुरु अलंकार नामक ज्वैलरी की दुकान से चांदी के जेवरात व 25000/- रूपये नकद चोरी कर लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया था जिसपर हस्व आदेश उच्चाधिकारीगण के थानाध्यक्ष द्वारा अपने कुशल निर्देशन में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अज्ञात अभियुक्तगण दारा उर्फ बादल पुत्र शोभाराम नि० बलरामपुर मिल्किया बाना निगोही जनपद शाहजहांपुर उम्र 24 वर्ष, कालिया पुत्र कोमल नि0 ग्राम मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर उम्र 26 वर्ष, सोबरन पुत्र कोमल नि0 ग्राम मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर उम्र 30 वर्ष, लालू पुत्र पवन उर्फ गोपाल नि0 ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपर उम्र 22 वर्ष व गंगा सिंह पुत्र रसिया निए बलरामपुर मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर उम्र 30 वर्ष को मालवीय नगर सुसुवाही आईडियल स्कूल के आगे खाली मैदान के पास से गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया बरामद माल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभि0गणों द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व हम पाचों लोग मिलकर दानगंज, मलहिया व चितईपुर बाजार में ज्वैरी की दुकानों व मकान की दिवारों में सेंध लगाकर चोरी किये थे तितपश्चात प्र0नि0 चोलापुर प्र0नि0 लंका से वार्तालाप किया गया तो जानकारी हुई कि थाना चोलापुर पर जिसके सम्बन्ध में सु०अ०सं० 13 / 2023 धारा 380/411 आईपीसी व मु0अ0सं0 14/2023 धारा 457/380/411 आईपीसी थाना चोलापुर कमि० वाराणसी व थाना लंका पर मु0अ0सं0 09/2023 धारा 380/457/411 आईपीसी थाना लका कमि० वाराणसी पंजीकृत है जिसपर प्र0नि0 चोलापुर व प्र०नि० लंका को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चितईपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa