चन्दौली
चार साल की मासूम से दुष्कर्म, चचेरा भाई गिरफ्तार
चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में चार साल की बच्ची के साथ उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म किया। घटना उस समय हुई जब बच्ची घर में सो रही थी। बच्ची की चीख सुनकर उसकी चचेरी बहन मौके पर पहुंची, जिसे देखते ही आरोपी फरार हो गया।
पीड़िता के परिजनों ने मंगलवार को ही बबुरी थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए बुधवार को 20 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे बच्ची अपने घर में सो रही थी, तभी उसके चाचा का लड़का वहां पहुंचा और मौका पाकर उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर उसकी चचेरी बहन वहां पहुंची, तो आरोपी युवक भाग खड़ा हुआ। परिजनों ने बच्ची की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
बबुरी थाना प्रभारी विभूति नारायण राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भी भेजा है।
