वाराणसी
चार गुना बढ़े वायरल बुखार के मरीज, अस्पताल में डेढ़ दर्जन भर्ती

डॉक्टरों ने दी सावधान रहने की सलाह
वाराणसी। जिले के नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते सप्ताह की तुलना में चार गुना वृद्धि दर्ज की गई है। अस्पताल में अब तक 300 से अधिक मरीजों को दवा दी गई, वहीं गंभीर स्थिति वाले डेढ़ दर्जन मरीजों को भर्ती कराया गया है।
सीएचसी के अधीक्षक डॉ. राजनाथ राम ने बताया कि करीब 200 मरीजों के रक्त नमूने जांच के लिए लिए गए हैं। सभी को साफ-सफाई बनाए रखने, उबला हुआ पानी पीने और हल्का भोजन करने की सलाह दी गई है।
इसी दौरान चिरईगांव पीएचसी में भी वायरल बुखार के 60 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, कुत्ता काटने के करीब 50 से अधिक मरीजों को रैबीज का टीका लगाया गया है। मौसम में बदलाव के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।