Connect with us

अपराध

चार अल-कायदा आतंकी गिरफ्तार, बड़े हमलों की थी साजिश

Published

on

नई दिल्ली। गुजरात एटीएस ने बुधवार को दिल्ली-नोएडा समेत कई शहरों से अल-कायदा से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया। टीम ने चारों की तस्वीरें भी जारी की हैं। पकड़े गए सभी आतंकी 20 से 25 साल के हैं और भारत में बड़े टारगेट पर हमले की योजना बना रहे थे।

पुलिस के मुताबिक ये चारों सोशल मीडिया एप के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हुए थे और इनके सीमा पार भी कनेक्शन हैं। नोएडा से एक आतंकी की गिरफ्तारी के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। अधिकारियों को इसकी जानकारी गुजरात एटीएस से फ्लैश के जरिए मिली। फिलहाल गुजरात एटीएस मामले की गहन जांच कर रही है और आतंकियों से पूछताछ जारी है।

गुजरात एटीएस ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम और पते इस प्रकार हैं –

मोहम्मद फैक, पुत्र मोहम्मद रिजवान – निवासी मीर मदारी गली, फरासखाना, दिल्ली

जीशान अली, पुत्र आसिफ अली – निवासी मकान नंबर 77, छजरसी कॉलोनी, सेक्टर 63, नोएडा

Advertisement

सैफुल्ला कुरैशी, पुत्र महम्मद रफीक – निवासी खटकीवाड़ा, भोई वाडा के पास, विनायक सिनेमाज, मोडासा (गुजरात)

मोहम्मद फरदीन, पुत्र मोहम्मद रईस – निवासी गुलमोहर टेनमेंट, फतेहवाड़ी, अहमदाबाद

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa