गाजीपुर
चांदनी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नये साल का किया जोरदार स्वागत

गाजीपुर। कुंडेश्वर स्थित चांदनी पब्लिक स्कूल में 2024 के अंतिम दिन पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने स्काई लैंटर्न जलाकर 2024 को विदाई दी और 2025 का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस खास अवसर पर बच्चों ने नए साल के गीतों पर नृत्य किया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर नवीन कुमार राय और प्रिंसिपल प्रवीण पीयूष राय के नेतृत्व में स्कूल स्टाफ और बच्चों ने मिलकर खुशियां बांटीं। इस दौरान मधाई सरकार, आशुतोष राय, नाज़िया नाज़, झूलन यादव, पंचम राय, दीपमाला सरकार, नागेंद्र यादव, संजय कुशवाहा, सोनाली पटेल, शबाना खातून, अनुभव शर्मा, बिपुल पांडेय, प्रमोद यादव, रामचंद्र, गुलाफ़सा बानो, अरविंद राय, अंजलि पासवान, ज्योति तिवारी, रानी राय और अरुण साहू सहित कई शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति रही।
इस आयोजन ने स्कूल के माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया। सभी ने मिलकर एकजुटता और खुशी के साथ नए साल की शुरुआत की।