चन्दौली
चहनियां में 110 मरीजों का नेत्र परीक्षण, 41 लोग ऑपरेशन के लिए वाराणसी रेफर

चंदौली। ग्राम सभा जुड़ा हरधन (नारेपर) में हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष अतुल सिंह रघुवंशी के आवास पर सोमवार को आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र शिविर में मरीजों का पंजीकरण किया गया और उन्हें वाराणसी इलाज हेतु भेजा गया।
नेत्र शिविर में 110 मरीजों का पंजीकरण कर नेत्र की जांच की गई। उसमें 41 मरीजों का चयन हुआ है, जिनको ऑपरेशन के लिए आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी ले जाया गया। कार्यक्रम में आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल की टीम में भरत कुमार, अखिलेश पांडे, नेहा गौतम, अलका यादव, संकेत आदि ने जांच और पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण की।
कार्यक्रम आयोजक अतुल सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज के उन वर्गों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है जो आर्थिक कारणों से आंखों के इलाज से वंचित रह जाते हैं। अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सा टीम के प्रयासों से यह शिविर पूरी तरह सफल रहा।
इस दौरान परशुराम सिंह, राजेश सिंह, रामबली यादव, सूबेदार राय, सुमित सिंह, लव सिंह, रोशन सिंह, शुभम सिंह आदि उपस्थित रहे।