वाराणसी
चंद्र केशर देवी का निधन, जनवार्ता परिवार में शोक
वाराणसी। जनवार्ता के सम्पादक व जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड के उपाध्यक्ष डॉ राज कुमार सिंह तथा जनवार्ता के प्रबंधक अशोक कुमार सिंह की दादी चंद्र केशर देवी पत्नी स्व.उमराव सिंह का 90 वर्ष की आयु में बुधवार प्रातः 4:50 बजे गांधी नगर,सिगरा स्थित आवास पर निधन हो गया।वे अपने पीछे एक पुत्री श्रीमती हेमलता सिंह,दामाद राजेश्वर सिंह,पौत्र अशोक कुमार सिंह, डा.राज कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, पौत्री कृति सिंह,नाती हिमांशु सिंह,शुभांशु सिंह का भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं।
अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर संपन्न हुआ।मुखाग्नि पौत्र डा राज कुमार सिंह ने दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रिश्तेदारों,इष्टमित्रों, प्रतिष्ठित नागरिकों,पत्रकारों,राजनेताओं और अधिवक्ताओं ने शवयात्रा व अंत्येष्ठि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मृतक आत्मा की शांति और शोक संतृप्त परिजनों को शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया।