वाराणसी
चंद्रग्रहण के कारण दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की दिन में होगी विशेष आरती

वाराणसी। 7 सितंबर, रविवार को लगने वाले चंद्रग्रहण के चलते दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती में विशेष बदलाव किया गया है। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि इस दिन आरती दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी और ग्रहण के सूतक काल से पूर्व समाप्त कर दी जाएगी।

यह घटना 34 वर्षों में पांचवीं बार है जब मां गंगा की आरती दिन में संपन्न होगी। इससे पहले 28 अक्टूबर 2023, 16 जुलाई 2019, 27 जुलाई 2018 और 7 अगस्त 2017 को चंद्रग्रहण के कारण विशेष दिनकालीन आरती आयोजित की गई थी। अब 2025 में इस बदलाव के पीछे उद्देश्य है कि भक्त सुरक्षित एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार आरती में शामिल हो सकें।
Continue Reading