वाराणसी
चंद्रग्रहण के कारण टली शिवपुर की रामलीला

अब सोमवार को होगा रामजन्म व चूड़ाकरण का मंचन
शिवपुर (वाराणसी)। विश्वप्रसिद्ध शिवपुर रामलीला में रविवार को रामजन्म की लीला का मंचन होना था, लेकिन चंद्रग्रहण के कारण इसका आयोजन स्थगित कर दिया गया। संस्था के मंत्री संतोष मिश्रा ने बताया कि अब सोमवार को रामजन्म और चूड़ाकरण की लीला का मंचन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि परंपरा के अनुसार ग्रहणकाल में धार्मिक आयोजनों को स्थगित कर दिया जाता है। इसी क्रम में रविवार की रामलीला नहीं हो सकी। श्रद्धालुओं और दर्शकों की उत्सुकता को देखते हुए सोमवार को दोनों लीलाओं का भव्य मंचन किया जाएगा।
Continue Reading