चन्दौली
चंदौली में CJI ने किया इंटीग्रेटेड कोर्ट भवन का शिलान्यास, अधिवक्ताओं में खुशी
CJI और सीएम योगी का ‘हर हर महादेव’ के नारों से हुआ स्वागत
चंदौली। जिले में शनिवार को सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत ने एकीकृत न्यायालय परिसर का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने सीजेआई का स्वागत किया। इंटीग्रेटेड कोर्ट भवन के शिलान्यास के बाद अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल देखा गया। कार्यक्रम के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘हर हर महादेव’ के नारों के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर न्यायिक अधिकारियों ने भी अधिवक्ताओं के संघर्ष की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

अधिवक्ताओं ने इंटीग्रेटेड कोर्ट भवन को चंदौली जनपद के लिए बड़ी सौगात बताया। उनका कहना है कि इसके निर्माण से न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और वादकारियों को कार्य में काफी सहूलियत मिलेगी और सुविधाएं बेहतर होंगी।

जनपद के शासकीय अधिवक्ता शशि शंकर सिंह ने बताया कि इंटीग्रेटेड कोर्ट भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जनपद के अस्तित्व में आने के बाद से कोर्ट का अपना भवन नहीं था, ऐसे में यह भवन चंदौली के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा।

वहीं अधिवक्ता (एडीजीसी) राजेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि अधिवक्ताओं के लंबे संघर्ष का परिणाम अब सुखद रूप में सामने आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने कोर्ट भवन निर्माण में रुचि नहीं दिखाई, जबकि वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए धन आवंटित कर अधिवक्ताओं के हित में बड़ा कदम उठाया है।

राजेंद्र कुमार पांडेय ने इसे सौभाग्य का विषय बताते हुए कहा कि छोटे जनपद चंदौली में भारत के मुख्य न्यायाधीश का आगमन हुआ और उनके हाथों इंटीग्रेटेड कोर्ट भवन का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर चंद्रभान सिंह, विनय कुमार सिंह, राकेशरत्न तिवारी और चंदन सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओं ने भी शिलान्यास को लेकर अपनी सकारात्मक राय व्यक्त की।
