वायरल
चंदौली : डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय के मीडिया प्रतिनिधि और भाजपा उपाध्यक्ष हरिवंश उपाध्याय का ऑडियो हुआ वायरल
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज चंदौली के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे के मीडिया प्रतिनिधि हरिवंश उपाध्याय द्वारा एक कथित ऑडियो में दलितों के प्रति अत्यंत आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग किए जाने के संबंध में एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।

डीजीपी यूपी के भेजे अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि, उन्हें पत्रकार राजेश गोस्वामी द्वारा एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई है जो उनकी और हरिवंश उपाध्याय की बताई गई है। 3.43 मिनट के इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में फोन कर न्यूज़ हटाने की धमकी देने के अलावा दलितों के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया है, जो स्पष्ट रूप से एससी एसटी एक्ट सहित अन्य कानूनी प्रावधानों में गंभीर संज्ञेय अपराध है।
अमिताभ ठाकुर ने तत्काल एफआईआर दर्ज करा कर कार्रवाई कराए जाने की मांग की है। ऑडियो वायरल होने के उपरान्त समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज काका ने सोशल मीडिया साइट x पर लिखकर निशाना साधा है।
