Connect with us

मऊ

घोसी सांसद ने 16 सड़कों का किया लोकार्पण

Published

on

मऊ। घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 16 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि यह परियोजनाएं जनपद के विकास में अहम योगदान देने वाली हैं। जिन सड़कों का काम 2023 तक पूरा होना था, लेकिन समय पर नहीं हो पाया, उन्हें सांसद बनने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए 6 महीने के भीतर पूरा करवा लिया गया।

इन परियोजनाओं में विकासखंड रतनपुर के थलईपुर सरुलाहपुर से परमानंद पट्टी कीरत सराय, हलधरपुर से अईलख, रतनपुर से भीमपुरा, रतनपुर से नजीराबाद कला रोड, विकासखंड परदहा में मऊ से इटौरा एवं पूराघाट रोड, रानीपुर में इटौरा से सरसेना, रानीपुर सुलतानीपुर मार्ग, सोहवल से मांदुसारा बुजुर्ग केयर रोड, मोहम्मदाबाद गोहना में करहां से जहानागंज, मोहम्मदाबाद घोसी एवं जीयनपुर रोड, कोपागंज में कोइरियापार से मीरपुर एवं खनखउना रोड चौबेपुर, बड़रांव में बोझी से कटिहारी मार्ग, घोसी में दोहरीघाट बनगांव से कैनाल की पटरी पिढ़वल रोड, फतेहपुर मंडाव में दुबारी से मोलनापुर रोड शामिल हैं।

इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 123.65 किमी है और इनका निर्माण कार्य 12375.30 लाख रुपये की लागत से पूरा किया गया। लोकार्पण समारोह में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह, सहायक अभियंता किशन मोदनवाल, जयप्रकाश सिंह और प्रदीप कटियार उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa