मऊ
घोसी में बाल प्रतियोगिता : बच्चों की शानदार प्रतिभा दिखी
मऊ। शिक्षा क्षेत्र ब्लॉक घोसी में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल प्रतियोगिता का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में ब्लॉक संसाधन केंद्र/जूनियर हाई स्कूल घोसी के प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन नगर पंचायत घोसी मुन्ना प्रसाद गुप्ता और विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत घोसी रहे। विजेता टीमों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार वितरित किए गए।
अतिथियों का स्वागत खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, राज्य अध्यापक पुरस्कृत शिक्षक डॉ. रामविलास भारती, ब्लॉक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और अन्य शिक्षकों ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया। विभिन्न विद्यालयों द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी, दौड़ और अन्य खेलों में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
राष्ट्रीय एकांकी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में धरौली की टीम प्रथम रही, जबकि सिपाह की टीम दूसरे स्थान पर रही। कबड्डी में मठिया ने प्रथम और माऊरबोझ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 50, 100 और 200 मीटर दौड़ में पायल पहाड़पुर, पिंकी घोघवल और अर्चना हाजीपुर ने जीत दर्ज की। वहीं बालक वर्ग में मनीष सिपाह, सत्यम खुशेखपुर, और आदित्य हाजीपुर ने विभिन्न श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा के बच्चे किसी से कम नहीं हैं और उनकी क्षमता खेलों में नजर आती है।
विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार ने बच्चों में टीमवर्क की महत्ता को रेखांकित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रामविलास भारती ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।