मऊ
घर से बुलाकर धारदार हथियार से युवक की हत्या

मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के मझवारा अंतर्गत ग्राम खैरा मुहम्मदपुर में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय रजनीश चौहान को देर रात किसी ने फोन कर घर से बाहर बुलाया और फिर उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई।
सुबह उसका खून से लथपथ शव मझवारा और खैरा मुहम्मदपुर के बीच नहर किनारे सिवान में पड़ा मिला।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पुलिस जांच में सामने आया कि युवक के गले पर कई बार धारदार हथियार से वार किए गए थे। परिजनों ने बताया कि रात करीब 12 बजे किसी अनजान नंबर से रजनीश के मोबाइल पर कॉल आया था, जिसके बाद वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा।
सुबह तक उसका कोई पता न चलने पर परिजन उसकी तलाश में लग गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और एफएसएल व एसओजी टीम ने साक्ष्य जुटाए।पुलिस के अनुसार, परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में यह भी सामने आया कि मृतक रजनीश तीन साल पहले बलिया में जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है।
इस एंगल से भी जांच की जा रही है। मोबाइल कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं। बताया गया कि रजनीश दिल्ली की एक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था और दो मई को घर आया था। वह 22 मई को वापस काम पर जाने वाला था, लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या हो गई।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने जल्द खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।