वाराणसी
ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस ने अरुण सक्सेना,वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार का किया स्वागत
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अरुण सक्सेना के प्रथम वाराणसी आगमन पर ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस के सैकड़ों सदस्यों व पदाधिकारियों ने सर्किट हाउस पहुंच कर सायं 4 बजे ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस के सैकड़ों सदस्यों व पदाधिकारियो ने माल्यार्पण व फूलों के गुलदस्ते के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत,सम्मान एवं अभिनन्दन किया। मंत्री ने स्वागत व सम्मान ग्रहण के पश्चात सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी को भेद भाव मिटाकर एक होकर समाज की बुराईयों को दूर करना चाहिए हम सभी को मिलकर पर्यावरण के दृष्टिगत अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाना चाहिए ताकि दूषित न होने पाएं और लोग स्वस्थ रहें क्योंकि जान है तो जहान है।इस अवसर पर स्वागत करने वालों में सर्वश्री शशिकांत श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश, मनोज श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव,डा निरंजन श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष, विशाल श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष, अभिषेक श्रीवास्तव पंकज महानगर अध्यक्ष, आयुष वर्मा, शशांक श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, रितुराज श्रीवास्तव राहुल श्रीवास्तव, अरविन्द श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव, कृपा शंकर श्रीवास्तव सहित कई अधिवक्तागण उपस्थित रहे।