गाजीपुर
ग्राहक बनकर ठगों ने उड़ाये लाखों के गहने
गाजीपुर। जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के देवल गांव में एक ज्वेलरी शॉप से ठगों ने लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिए। दो अज्ञात व्यक्ति टीवीएस मोटरसाइकिल पर सवार होकर दुकान पहुंचे और ग्राहक बनकर सोने के गहने देखने लगे। इस दौरान एक ठग ने दुकानदार को 2000 रुपये की पर्ची बनाने में उलझा दिया, जबकि दूसरे ने मौका पाकर काउंटर से सोने के गहनों के कई पैकेट चुरा लिए।
चोरों ने करीब 50-60 ग्राम सोने के गहने उड़ा लिए, जिनकी कीमत 4 से 5 लाख रुपये बताई जा रही है। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने गहमर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।
Continue Reading