अपराध
ग्राम सभा की जमीन पर वर्षों से कब्जा कर दबंग फेंक रहा गोबर, फैला रहा संक्रामक रोग
तहसीलदार ने थानाध्यक्ष सिंधोरा को तीन दिन के अंदर कार्यवाही करने का दिया आदेश
वाराणसी । जनपद के ग्रामीण अंचल में पड़ने वाले पिंडरा तहसील अंतर्गत सिंधोरा थाना क्षेत्र के अमउत गांव स्थित आराजी संख्या 787 रकबा 0.036 हेक्टेयर ( नवीन परती ) पर वर्षों से गांव के ही रहने वाले दबंग किस्म के संतोष मिश्रा पुत्र तोताराम मिश्रा कब्जा कर वहां गोबर व कूड़ा फेक गंदगी और संक्रामक रोग फैला रहे है । वही इसकी जानकारी समीप रहने वाले राज कुमार मिश्रा द्वारा तहसीलदार से किये जाने पर तहसीलदार साक्षी राय ने इंस्पेक्टर फूलपुर को तीन दिन के अंदर अवैध कब्जा हटवाकर आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया है ।
Continue Reading