वाराणसी
ग्राम प्रधान की पत्नी को सांप ने डसा
वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के महगांव स्थित डीह बाबा के मंदिर पर जिउतिया पूजा के दौरान ग्राम प्रधान अमरनाथ यादव की पत्नी उर्मिला यादव (35 वर्ष) को सांप ने काट लिया। इस घटना के बाद पूजा स्थल पर भगदड़ मच गई, और वहां उपस्थित महिलाएं पूजा का सामान छोड़कर तुरंत भाग खड़ी हुईं।
घटना के समय महिलाएं जिउतिया पूजा के लिए मंदिर में एकत्रित हुई थीं, तभी उर्मिला यादव को सांप ने काट लिया। इस खबर के फैलते ही वहां हड़कंप मच गया और भयभीत महिलाएं जल्दबाजी में पूजा स्थल से भाग गईं। गांव के लोगों ने सांप को लाठी-डंडों से मार दिया और उर्मिला यादव को तुरंत मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार स्थित क्रिश्चियन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
Continue Reading
