बलिया
ग्राम प्रधानों के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला, योजनाओं की दी गयी जानकारी
वाराणसी (जयदेश)। कमिश्नरी सभागार में एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में समस्त ग्राम प्रधानों को विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यशाला में ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम सूर्य, घर जल जीवन मिशन और पंचायती राज विभाग से संबंधित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश यादव ने जन्म-मृत्यु परिवार रजिस्टर सहित अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। इसके अलावा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ने वृद्धावस्था, निराश्रित और दिव्यांग पेंशन योजनाओं की जानकारी दी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने फार्मर रजिस्ट्री और भूमि पट्टा से जुड़ी जानकारियां दी। सभी योजनाओं में पात्रता और अपात्रता के बारे में विस्तार से समझाया गया, साथ ही ग्राम पंचायतों द्वारा इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के तरीके पर चर्चा की गई। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत ग्राम पंचायतों के मुख्य मार्गों, चौराहों, प्राथमिक विद्यालयों और अन्य सार्वजनिक भवनों पर कैमरे लगाने की योजना भी साझा की गई।
कार्यशाला के अंत में मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने बताया कि यदि किसी ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत सोलर स्थापना और टीबी मुक्तता प्राप्त होती है तो संबंधित ग्राम प्रधान को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।