Connect with us

मऊ

ग्राम पंचायत सुरहूरपुर में जन चौपाल का आयोजन, योजनाओं के लाभ पर चर्चा

Published

on

मऊ। विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहाना के ग्राम पंचायत सुरहूरपुर में जन चौपाल का आयोजन हुआ, जिसमें खेल एवं युवा कल्याण विभाग से जुड़े मंत्री ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और पंचायत में योजनाओं की स्थिति का आकलन किया।

उन्होंने बताया कि ग्राम चौपालों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन जैसी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली गई।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ अवश्य मिले और योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। जल जीवन मिशन की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना से शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी, जिससे बीमारियों में काफी कमी आएगी।

गांवों में बनाए जा रहे सचिवालय और स्वच्छता से जुड़े कार्यों को महात्मा गांधी के सपनों की दिशा में एक कदम बताया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना से भ्रूण हत्या रोकने और सामूहिक विवाह योजना से गरीब बेटियों के जीवन को संवारने की बात भी कही गई।

इससे पहले, हकीकतपुरा में निर्माणाधीन सद्भाव मंडप का निरीक्षण किया गया। यह परियोजना 234 लाख रुपये की है, जिसमें से 140.40 लाख रुपये का कार्य पूर्ण हो चुका है। कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

Advertisement

जन चौपाल कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी समेत सभी विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa