मिर्ज़ापुर
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई को मिला नया अध्यक्ष, श्याम मोहन उपाध्याय चुने गए
मीरजापुर। लालगंज ब्लॉक के कृषि सभागार में शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकारिता के संघर्ष और रिपोर्टिंग विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई का गठन किया गया, जिसमें श्याम मोहन उपाध्याय को सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष चुना गया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने पत्रकारिता को समाज और लोकतंत्र की रीढ़ बताते हुए कहा कि सही और सटीक सूचना लोगों तक पहुंचाना पत्रकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
वक्ताओं ने कहा कि खबर राष्ट्र की संपत्ति होती है और उसे ईमानदारी से जनता तक पहुंचाना पत्रकार का कर्तव्य है।मंडल अध्यक्ष रूपेश पांडे ने कहा कि आज के दौर में रिपोर्टिंग तेज हो गई है, जिससे समाज को समय पर जानकारी मिलती है। जिला अध्यक्ष अजय ओझा ने कहा कि जागरूक समाज ही विकास की सही दिशा तय करता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राकेश त्रिपाठी ने की। उन्होंने कहा कि पत्रकार किसी व्यक्ति या संगठन का नहीं बल्कि समाज का प्रतिनिधि होता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
