Connect with us

चन्दौली

गौसपुर ने विशुनपुरा को छः विकेट से हराकर जीता मैच

Published

on

मोनू बने मैन ऑफ द मैच

सकलडीहा (चंदौली) जयदेश। स्थानीय इंटर कॉलेज के मैदान पर ओम जी ब्रदर्स द्वारा आयोजित कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी ने फीता काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें मंच प्रदान करने का एक शानदार माध्यम है।

प्रतियोगिता के पहले दिन गौसपुर और विशुनपुरा के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। गौसपुर ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। विशुनपुरा की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 102 रन बनाए।

जवाब में गौसपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गौसपुर की जीत में मोनू का अहम योगदान रहा, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए “मैन ऑफ द मैच” का खिताब अपने नाम किया।

मैदान पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। सभी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए। दर्शकों का जोश खिलाड़ियों को प्रेरणा देता रहा।

Advertisement

मुख्य अतिथि कृष्णा सोनी ने कहा, “इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं। खेल में हार और जीत होती रहती है, लेकिन महत्वपूर्ण है खेल भावना। खिलाड़ियों को कभी हार से निराश नहीं होना चाहिए। यही हार एक दिन जीत का रास्ता खोलती है।”

इस मैच में अंपायर की भूमिका जितेंद यादव और मिंटू यादव ने निभाई। आयोजन को सफल बनाने में संतोष राय, शुभम कुमार और सूरज राय का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रतियोगिता के अगले मैचों में अन्य टीमों के बीच भी कड़ी टक्कर देखने की उम्मीद है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa