गाजीपुर
गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बच्चों में खेल के साथ शिक्षा व संस्कृति के प्रति जागरूकता होना आवश्यक : अमित सिंह
गैबिपुर (गाजीपुर)। आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त ताईक्वांडो, बॉक्सिंग व “क्वान की डो” (मार्शल आर्ट) के खिलाड़ियों ने जहां आत्मरक्षा से संबंधित करतब दिखाए, वहीं अकादमी के छात्रावास व आगंतुक विद्यार्थियों ने देशभक्ति संगीत व मन को छू देने वाले वक्तव्य प्रस्तुत किए। इसके पूर्व ध्वजारोहण कर तिरंगे पर पुष्पवर्षा की गई।
गौतम स्पोर्ट्स अकादमी की उन बालिका खिलाड़ियों को, जिन्होंने विगत सप्ताह कानपुर में आयोजित केंद्र सरकार की बहुउद्देश्यीय खेल योजना “अस्मिता खेलो इंडिया वुमेंस लीग ताइक्वांडो प्रतियोगिता” में पदक जीते, क्रमशः तेजस्विनी प्रजापति (स्वर्ण पदक), नब्या यादव (स्वर्ण पदक), खुशी मोदनवाल (रजत पदक), आयुषी सिंह (रजत पदक) और अर्पिता रावत (कांस्य पदक) को गौतम सेवा फाउंडेशन की तरफ से पुरस्कार भेंट किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागी विद्यार्थियों व खिलाड़ियों को भी विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक अमित कुमार सिंह ने कहा कि अकादमी परिवार और संस्था की तरफ से हम सदैव प्रयास करते हैं कि यहां बच्चों को अच्छे खेल प्रशिक्षण के साथ शिक्षा व अनुशासन का भी बोध हो। उनके अंदर अपने विषय के साथ-साथ देश की संस्कृति और राष्ट्र के प्रति बलिदानी वीरों के बारे में जानकारी भी हो।
इस अवसर पर मुख्य रूप से क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह, डॉ. सचिन सिंह, मातृ शक्ति सहप्रमुख डॉ. सुधा सिंह, विख्यात गौ सेवक रमेश यादव डबलू, संस्था के सदस्य शिवम दुबे, गौतम सेवा फाउंडेशन की कोषाध्यक्षा प्रिया सिंह, बॉक्सिंग कोच जयहिंद यादव, ताइक्वांडो कोच विशाल कुमार, बिपूज कुशवाहा, संस्था की अध्यापिका श्वेता गोंड, स्तुति सिंह चौहान व अल्का मौर्या उपस्थित रहीं।