गाजीपुर
गोल्ड जीतकर लौटे नीतीश कुमार सिंह को एसडीएम और तहसीलदार ने किया सम्मानित
गाजीपुर। सेवराई के प्रतिभावान खिलाड़ी नीतीश कुमार सिंह ने तेलंगाना में आयोजित नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धि हासिल की, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
उनके इस ऐतिहासिक जीत के बाद सेवराई तहसील मीटिंग हॉल में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां एसडीएम सेवराई और तहसीलदार सेवराई ने उन्हें स्मृति चिन्ह और फूल-मालाओं से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सभी ने नीतीश कुमार सिंह की उपलब्धि की सराहना की।
इस सम्मान समारोह का आयोजन किसान नेता भानु प्रताप सिंह सेवराई द्वारा किया गया था, जिन्होंने नीतीश कुमार सिंह की मेहनत और सफलता को सराहते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया। उनकी इस उपलब्धि से सेवराई और उत्तर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।