गोरखपुर
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सूटकेस से बरामद हुए 99 लाख रुपये
गोरखपुर। रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति के सूटकेस से भारी मात्रा में नकदी मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने उसके सूटकेस से 99 लाख 9 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। इतने बड़े पैमाने पर नगदी मिलने की सूचना पर आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी की संयुक्त टीम गोरखपुर जंक्शन पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक यात्री के व्यवहार पर शक हुआ। जब उसके सूटकेस की जांच की गई तो अंदर से बंडलों में बंधे हुए नोट बरामद हुए। पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम मुकुंद माधव मोकामा बताया, जो नकदी के स्रोत और उद्देश्य के बारे में स्पष्ट जवाब नहीं दे सका।
पुलिस ने तुरंत इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी, जिसके बाद विभाग की विशेष टीम गोरखपुर पहुंची और बरामद रुपये की गिनती और सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की। सूत्रों के अनुसार,
