Connect with us

गोरखपुर

गोरखपुर में छठ हिंसा का खुलासा, AK-47 और रेड गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

Published

on

गोरखपुर। अकटहवा पुल पर छठ पर्व के दिन हुई हिंसक घटना में शामिल AK-47 और रेड गैंग के तीन सदस्यों को पीपीगंज पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। दोपहर बाद तीनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दो आरोपितों को जेल भेज दिया गया जबकि अपचारी को बाल सुधार गृह भेजा गया।

सीओ कैंपियरगंज अनुराग सिंह ने बताया कि पीपीगंज थाना प्रभारी अरुण सिंह ने मंगलवार को कैंपियरगंज क्षेत्र के सुरसा गांव में छापेमारी कर संतोष कुमार यादव उर्फ रमेश और सर्वेश यादव उर्फ संदीप को गिरफ्तार किया। वहीं एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया।

आरोपियों के पास से एक बाइक बरामद की गई जिस पर AK-47 गैंग का स्टिकर लगा हुआ था। पूछताछ के दौरान तीनों ने स्वीकार किया कि वे छठ के दिन अकटहवा पुल पर हुई मारपीट और फायरिंग की घटना में शामिल थे।


यह घटना 27 अक्टूबर की शाम को हुई थी जब छठ पर्व के अवसर पर AK-47 और रेड गैंग के सदस्यों की स्थानीय लोगों से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद आरोपितों ने मारपीट और फायरिंग की, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। इस घटना में सात लोग घायल हुए थे।

पीपीगंज पुलिस ने इस मामले में कुल 15 नामजद और 20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की कोशिश, बलवा और 7 CLA सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपी पीपीगंज, कैंपियरगंज और महराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र के रहने वाले हैं।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बरामद बाइक पर AK-47 गैंग का स्टिकर लगा होना ही गिरफ्तारी में अहम सुराग साबित हुआ। इसी के आधार पर गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page