गोरखपुर
गोरखपुर के सभी माध्यमिक विद्यालयों में आज रहेगा अवकाश
गोरखपुर। शीतलहर, घने कोहरे और मौसम विभाग के प्रतिकूल पूर्वानुमान को देखते हुए जनपद गोरखपुर में संचालित सभी माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक, गोरखपुर द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्रांक डीई/3557-3857/2025-26 दिनांक 28 दिसंबर 2025 के क्रम में यह निर्णय लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश के समस्त माध्यमिक विद्यालयों एवं अन्य बोर्ड के विद्यालयों में शीतलहर और घने कोहरे के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 29 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि उक्त आदेश के अनुपालन में जनपद गोरखपुर के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्ववित्तपोषित एवं अन्य बोर्ड से संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालयों में 1 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है। सभी प्रधानाचार्य एवं प्रधानाचार्याओं को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
आदेश की प्रतिलिपि जिलाधिकारी गोरखपुर एवं शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश, लखनऊ को भी सूचनार्थ प्रेषित की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।
इस आदेश के बाद अभिभावकों और विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है। ठंड और कोहरे के प्रकोप के बीच प्रशासन के इस फैसले को जनहित में अहम कदम माना जा रहा है।
