गोरखपुर
गोरखनाथ रोड पर हटाया अतिक्रमण, 25 हजार रुपये वसूला जुर्माना
गोरखपुर। नगर निगम की टीम ने बृहस्पतिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। गोरखनाथ मंदिर रोड और नौसड़ रोड पर फुटपाथों पर कब्जा जमाकर दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 25,100 रुपये का जुर्माना वसूला गया और चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में राप्तीनगर में नाले पर किया गया अतिक्रमण भी हटाया गया। रामजानकीनगर के पार्वतीपुरम मोहल्ले में लोगों के विरोध के बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर अवैध निर्माण तोड़ा गया, ताकि नाले का कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके।
वहीं, बशारतपुर क्षेत्र में नगर निगम ने अपनी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए तार से फेंसिंग करवाई। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि शहर की सड़कों और सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण पूरी तरह हटाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
