वाराणसी
गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले के बाद काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा को अलर्ट जारी
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों हुए हमले के बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। अब विश्वनाथ धाम में बिना जांच के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। एडीसीपी (सुरक्षा) अजय कुमार सिंह और एडीसीपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण करने के बाद वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए। साथ ही धाम में आने वाले हर व्यक्ति की तलाशी लेने की हिदायत दी।
गोरखनाथ मंदिर हमले को शासन-प्रशासन ने आतंकी हमला करार दिया है
बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में हमले की घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काफी गंभीरता से लिया है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनी कुमार अवस्थी और एडीजी कानून व्यव्था प्रशांत कुमार ने इसे आतंकी हमला करार दिया गया है। घटना की जांच एटीएस और एसटीएफ को सौंपी गई। इसके बाद ही काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मंदिर आने वाले हर व्यक्ति की ली जाए तलाशी
पुलिस कमिश्रनरेट के आला अफसरो ने कंट्रोल रूम के सुरक्षा कर्मियों को सीसीटीवी कैमरे की मानीटरिंग करने को कहा है। शासन के निर्देश पर एडीसीपी ने परिसर का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि मंदिर के प्रवेश गेट पर लगे सुरक्षा कर्मी 24 घंटे अलर्ट रहें। मंदिर आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जाए, वो चाहे जो हो। संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जाए। तनिक भी संदेह होने पर उसे तत्काल हिरासत में ले लिया जाए और बिना पूरी तहकीकात किए न छोड़ा जाए।
कंट्रोल रूम में तैनात सुरक्षा कर्मी मानीटरिंग करने के साथ हमेशा अलर्ट रहें
एडीसीपी ने धाम परिसर में लगे सीसीटीवी और कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए कहा कि हर कैमरे दुरुस्त रहे। कैमरे सही ढंग से चल रहे हैं या नहीं, इसकी जांच करते रहें। खराबी मिलने पर तत्काल दुरुस्त कराएं। कंट्रोल रूम में तैनात सुरक्षा कर्मी मानीटरिंग करने के साथ हमेशा अलर्ट रहे।