गोरखपुर
गोरखनाथ मंदिर में बादशाह ने टेका मत्था, सीएम योगी से की मुलाकात
गोरखपुर। बॉलीवुड के चर्चित गायक बादशाह ने मंगलवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर महायोगी गुरु गोरखनाथ का विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के बैठक कक्ष में गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट भी की।

बताया गया कि गोरखपुर महोत्सव के औपचारिक समापन समारोह के दिन मंगलवार को आयोजित बॉलीवुड नाइट में अपनी गायन प्रस्तुति देने के लिए आए बादशाह मंच पर जाने से पहले गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने शिवावतार गुरु गोरखनाथ के दरबार में मत्था टेका और विधिवत पूजा-अर्चना की।
दर्शन-पूजन के बाद बादशाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मंदिर का प्रसाद ग्रहण किया और फिर महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने के लिए रवाना हो गए।
Continue Reading
