वाराणसी
गोदौलिया की सुंदरता को बनाए रखने के लिए गिरजाघर तक ही सीमित हो रोपवे : डॉ.नीलकंठ तिवारी
वाराणसी। बृहस्पतिवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने गिरजाघर पर जारी रोपवे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। विधायक ने सुझाव दिया कि गोदौलिया की सुंदरता को बचाने के लिए रोपवे का अंत गिरजाघर पर ही किया जाए, क्योंकि गोदौलिया तक ले जाने पर चौराहे की सौंदर्यता पर असर पड़ेगा।
गिरजाघर से गोदौलिया की दूरी केवल 25-30 मीटर है, और विधायक का मानना है कि रोपवे को वहां तक न ले जाकर, इसकी सीमा गिरजाघर तक ही रखी जाए।
इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए। रोपवे निर्माण से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि विरोधों को देखते हुए अब तक इसका निर्माण गिरजाघर तक ही हो रहा है, जबकि पूर्व में योजना इसे गोदौलिया चौराहे तक ले जाने की थी। रोपवे की योजना में कैंट से काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गुरुबाग, लक्सा, गिरजाघर होते हुए गोदौलिया तक जाना था।
हालांकि, अब तक किसी आधिकारिक पत्र के अनुसार यह बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इस पर आगे बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।