चन्दौली
गोंड इंप्लाइज एसोसिएशन के निर्विरोध जिलाध्यक्ष बने सत्यनारायण, शिवकुमार बने महामंत्री

संगठन के विस्तार को लेकर बनाई जाएगी रणनीति – सत्यनारायण
सकलडीहा (जयदेश)। जीवित्पुत्रिका के पावन पर्व तथा रविवार को तहसील सभागार के प्रांगण में गोंड वेलफेयर इंप्लाइज एसोसिएशन प्रदेश इकाई के दिशा-निर्देश एवं चुनाव अधिकारी प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारी विनय कुमार के देखरेख में नव जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ भूमक विजय सिंह धुरिया, वरिष्ठ भूमक इंजीनियर छब्बीले गोंड़, वरिष्ठ भूमक वैद्य हीरामन गोंड़ द्वारा गोंडी रीति-रिवाज के अनुसार आदिवासी संस्कृति एवं गोगो पूजा के मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ किया गया। इस दौरान प्रांगण गुंजायमान रहा।
गोंड वेलफेयर इंप्लाइज एसोसिएशन बैठक के दौरान संगठन को प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा भंग किए जाने एवं समस्याओं को लेकर चर्चा-परिचर्चा की गई, जिस पर विभिन्न सगा समाज के वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। जिला संगठन के पुनर्गठन एवं पदाधिकारी के मनोनयन को लेकर चर्चा की गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्विरोध जिलाध्यक्ष के रूप में सत्यनारायण प्रसाद तथा जिला महामंत्री के लिए शिवकुमार गोंड़ को मनोनीत किया गया। साथ ही संगठन के विस्तार एवं मजबूती को लेकर शपथ दिलाई गई।
वक्ता की कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष तिरुमल रामजी नेताम ने कहा कि आज आदिवासी संप्रदाय समाज की मुख्य धारा से काफी दूर है। इसे संगठित होकर अपने अधिकारों एवं समाज की मुख्य धारा से जुड़कर आर्थिक, नैतिक एवं सामाजिक उत्थान करने की आवश्यकता है। वक्ता वरिष्ठ भूमक विजय सिंह धुरिया ने कहा कि शासन स्तर पर अनुसूचित जनजाति के उत्थान को लेकर कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। इसकी जानकारी प्राप्त कर सगा समाज इसका लाभ उठा सकता है।
वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष रामजनम गोंड़ ने कहा कि गोंड़ आदिवासी समुदाय आज अपने लड़ाकू प्रवृत्ति एवं देश के लिए हमेशा न्योछावर होने के लिए तत्पर रहने को लेकर इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। वक्ता डॉ. सत्येंद्र गोंड़ ने कहा कि अनुसूचित जनजाति समुदाय शिक्षा के माध्यम से ही अपने समुदाय एवं अपने नैतिक, सामाजिक एवं सार्वभौमिक उत्थान को लेकर सफल हो सकता है। आज विश्व पटल पर आदिवासी समुदाय अपने कला, संस्कृति एवं कार्यशैली को लेकर जाना जाता है। इतिहास की बात करें तो देश को स्वतंत्र कराने से लेकर सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने एवं बलिदान देने में सबसे अग्रज रहा है।
कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद गोंड़ ने कहा कि संगठन की मजबूती एवं विस्तार को लेकर पूरी ईमानदारी के साथ हमेशा तत्परता के साथ कदम से कदम मिलाकर जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए तैयार रहूँगा। विश्व पटल की बात की जाए तो अनुसूचित जनजाति समुदाय आज भी समाज के विकास गति में काफी पीछे खड़ा दिखाई देता है। ऐसी स्थिति में संगठित होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के सार्वभौमिक उत्थान को लेकर तत्परता के साथ कार्य किया जाएगा। साथ ही आदिवासी समुदाय के उत्थान को लेकर संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं निचले स्तर पर योजनाओं का पुनर्स्थापना करना ही इस संगठन का प्रमुख उद्देश्य है।
कार्यक्रम में मौजूद सभी सगाजनों द्वारा नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद गोंड़ एवं महामंत्री शिवकुमार गोंड़ को अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर नवीन जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।
इस दौरान सगा समाज से लाल बिहारी गोंड़, शिवकुमार गोंड़, शिब्बू लाल गोंड़, अश्वनी कुमार गोंड़, हीरालाल गोंड़, राजकुमार गोंड़, कमलेश गोंड़; नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को बधाई देने में ब्यूरो चीफ डॉक्टर उदय कुमार राय, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश विश्वकर्मा, जिला संवाददाता अनिल कुमार सेठ, वरिष्ठ पत्रकार पुष्कर रस्तोगी, वरिष्ठ पत्रकार संजय प्रताप सिंह, चंद्रशेखर राय, मधुकर पाठक, जितेंद्र सिंह, प्रणव पांडे, अवनीश राय, लाल साहब राय, शशिकांत सहित सैकड़ों लोगों ने शुभकामनाएँ प्रकट कीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजी नेताम एवं संचालन विनय कुमार ने किया।