Connect with us

राज्य-राजधानी

गोंडा और लखनऊ में डूबने से तीन मासूम सहित छह लोगों की मौत

Published

on

गोंडा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोंडा और लखनऊ जिले में रविवार को दर्दनाक हादसों में कुल छह लोगों की डूबकर मौत हो गई। गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र में सरयू नहर के रिसाव से बने गड्ढे में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई, वहीं लखनऊ में गोमती नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। दोनों घटनाओं ने क्षेत्रवासियों को गहरे शोक में डुबो दिया है।

गोंडा : गड्ढे में डूबे तीन मासूम, गांव में पसरा मातम

गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र स्थित डेहरास गांव में रविवार दोपहर तीन बच्चे राज (10), राजन (9) और निगम (9) नहर के पास बने एक गड्ढे में नहाने गए थे। बताया गया कि सरयू नहर में रिसाव के कारण यह गड्ढा पानी से भर गया था। बच्चों के गहरे पानी में फिसलने के बाद शोर सुनकर ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। बिना पूर्व सूचना के नहर में पानी छोड़ा गया, जिससे रिसाव हुआ और गड्ढा पानी से भर गया।

Advertisement

लखनऊ : गोमती नदी में नहाने गए तीन युवकों की मौत

लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में गोमती नदी में नहाने गए छह दोस्तों में से तीन की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान हमजा (18), एजाज (17) और शमी (20) के रूप में हुई है। ठाकुरगंज के कैम्पवेल रोड निवासी ये युवक रविवार दोपहर नहाने गए थे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों युवकों के शव बाहर निकाले गए। सभी को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रशासन सख्त, जांच जारी

दोनों घटनाओं के बाद स्थानीय प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के अनुसार, “पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।”

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa