गोरखपुर
गैस सिलेंडर ब्लास्ट से दहला गोरखपुर कॉम्प्लेक्स, तेज़ धमाके की गूंज से मची अफरातफरी
गोरखपुर। बीती रात, शहर के कॉम्प्लेक्स का नाम, महादेवपुरम कॉम्प्लेक्स इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक आवासीय परिसर में रखा गैस सिलेंडर भीषण धमाके के साथ फट गया। इस धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी, जिसके कारण आसपास के घरों में रहने वाले लोग दहशत में तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए।
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना समय, रात 9 बजे के करीब हुई। सिलेंडर फटने के कारण तत्काल ही मकान के एक हिस्से में तेज आग लग गई, और देखते ही देखते लपटें उठने लगीं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा सिलेंडर में गैस रिसाव (लीकेज) के कारण हुआ। अच्छी बात यह रही कि समय रहते लोगों के बाहर निकलने से किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, हालांकि मकान का काफी सामान जलकर खाक हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने की अपील की गई है।
