वाराणसी
गैस कनेक्शन अपडेट के नाम पर 13 लाख की साइबर ठगी
वाराणसी पुलिस ने वापस कराये 11.18 लाख
वाराणसी। गेल गैस कनेक्शन अपडेट के नाम पर साइबर ठगों ने सुनीता तिवारी नामक महिला से 12,98,920.47 रुपये की ठगी कर ली। हालांकि, वाराणसी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 11,18,300 रुपये की राशि वापस कराने में सफलता पाई है।
यह घटना 12 दिसंबर 2024 को हुई जब फर्जी व्हाट्सएप नंबर से ठगों ने सुनीता से संपर्क किया। ठगों ने उनके मोबाइल में एक रिमोट एक्सेस एप्लिकेशन इंस्टॉल करवाया और बैंक खाते से रकम उड़ा ली। इस धोखाधड़ी के बाद सुनीता ने थाना चितईपुर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और उपायुक्त अपराध प्रमोद कुमार के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने बैंकिंग संस्थानों और पेमेंट गेटवे से तुरंत संपर्क किया और ठगी की गई राशि का बड़ा हिस्सा वापस कराया।
साइबर क्राइम थाना की टीम में निरीक्षक विपिन कुमार, उपनिरीक्षक सतीश सिंह और कांस्टेबल सूर्यभान सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से पीड़िता को बड़ी राहत मिली है। पुलिस ने आम नागरिकों को आगाह किया है कि वे इस तरह के फर्जी कॉल्स और संदेशों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
