गाजीपुर
गैबीपुर में एसपी करेंगे ताईक्वांडो खिलाड़ियों को सम्मानित

गाजीपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबीपुर के अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी ऋषि राय को अमेरिका में आयोजित 21वें विश्व पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि जिले और प्रदेश के लिए भी गर्व की बात है। उन्होंने जल्द ही गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी का दौरा करने का आश्वासन भी दिया है।
अकादमी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, खिलाड़ियों की उपलब्धियों से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि इसी अकादमी की ऋषिता राय ने 38वीं राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया था।
वहीं, विगत माह स्वपनिल सिंह ने विश्व चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर जिले का नाम रौशन किया। अमित सिंह ने कहा कि इन खिलाड़ियों की मेहनत और सफलता आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। जल्द ही पुलिस अधीक्षक डॉ. इराज राजा अकादमी पहुंचकर सभी खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे।