अपराध
गूगल पे से कट गए 47 हजार : अनजान नंबर से फोन करके ठग द्वारा भेजा गया था लिंक
पिंडरा| बड़ागांव थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। उसके खाते से जब पैसे कटे और उसके मोबाइल पर एसएमएस आया तो उसको इस बात की जानकारी हुई। उसके बाद वह ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के साथ ही हरहुआ पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
माधोपुर गांव के रहने वाले कालिका प्रसाद ने बताया कि 2 फरवरी को सायं काल उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने उसके खाते में 15 सौ रुपए भेजने की बात कही लेकिन कालिका ने मना कर दिया। उसके बाद 3 फरवरी को दोपहर में फिर से फोन आया फोन करने वाले ने एक लिंक भेजा। कालिका ने बताया कि लिंक पर क्लिक करते ही गूगल पे ओपेन हो गया और उसके बाद पहली बार उसके खाते से 20354 रुपए, दूसरी बार 10177 रुपए, तीसरी बार 15265 रुपए 50 पैसे और चौथी बार 2035 रुपए 40 पैसे ट्रांसफर हुए। उसके बाद जब कालिका के मोबाइल पर रुपए ट्रांसफर होने से संबंधित एसएमएस आया तब उसने उस नंबर पर फोन किया। फोन करने पर सामने वाले व्यक्ति ने बताया कि 10 मिनट में पैसा आपके खाते में वापस हो जाएगा। यह कह कर सामने वाले ने फोन काट दिया। कालिका द्वारा तुरंत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसके बाद मंगलवार को देर शाम कालिका हरहुआ पुलिस चौकी पर पहुंचा और पुलिस से लिखित शिकायत किया। पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।