वाराणसी
गूगल के चक्कर में बैंक खाते से 20 हजार साफ

वाराणसी। साइबर क्राइम का मामला इतना बढ़ते जा रहा है कि प्रतिदिन वाराणसी शहर में ही ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर जालसाज ने महिला के बैंक खाते से 20 हजार रुपये साफ कर दिए। पीड़िता ने लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
दौलतपुर क्षेत्र के रहने वाली अनिता श्रीवास्तव ने बताया कि, वह गोदौलिया के मारवाड़ी अस्पताल में डायलिसिस के लिए नंबर लगवाना चाहती थीं। फिर इसके बाद गूगल पर सर्च कर नंबर लिया। इस दौरान युवक ने फोन पर ही एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराया। उम्र और पेमेंट के नाम पर पांच रुपये UPI से पेमेंट करने को कहा, ऐसा करते ही 20 हजार रुपये एक झटके में ही अकाउंट से उड़ गए।
Continue Reading