वाराणसी
गुल्लक के पैसे एकत्रित कर सपाईयों ने शिव भक्तों को वितरित किया फलाहार

वाराणसी। हर साल की तरह इस साल भी सावन के प्रथम सोमवार को सपाईयों ने काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओ को फलाहार वितरीत किया । सपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत मिश्रा उर्फ “किसमिस गुरू”, के नेतृत्व मे आदेश पैलेस के अधिष्ठाता आदेश मिश्रा एवं अदिती मिश्रा अपने गुल्लक के पैसे को एकत्र कर प्रत्येक सोमवार को सावन माह श्रद्धालुओ को फलाहार वितरीत करते है।
सोमवार (22 जुलाई) को आदेश पैलेस स्थित होटल के पास सपाइयों ने श्रद्धालुओं को फलाहार में पकौड़ी, आलूदम के साथ शिकंजी वितरित किया। प्रातः आठ बजे से फलाहार श्रद्धालुओ में वितरीत किया जा रहा था जो दोपहर तक अनवरत चलता रहा।
फलाहार बांटने वालों में प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा (विश्वकर्मा), पूर्व पार्षद विजय यादव “विज्जु”, बबलू तिवारी, ईमरान अहमद “बबलू”, राहूल यादव, गोपाल यादव, गोविंद यादव, रवि जैन, अंबरीश जायसवाल,अमिताभ दीक्षित,बसन्त गुप्ता,रविंद्र सिंह,सुमित यादव,कमल तिवारी,प्रदीप साहू अनुप मालवीय, आदि लोग उपस्थित रहे।