चन्दौली
गुरु पूर्णिमा पर बाबा कीनाराम मठ में सैकड़ों भक्तों ने टेका मत्था

चहनियां (चंदौली)। महाकापालिक अघोरेश्वर बाबा कीनाराम की जन्मस्थली और तपोस्थली रामगढ़ में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मठ प्रबंधक मेजर अशोक सिंह, धनंजय सिंह, प्रभुनारायण सिंह द्वारा भोर में बाबा की आरती, हवन-पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। तत्पश्चात आए हुए श्रद्धालुओं में महाप्रसाद का वितरण किया गया। गायक कलाकारों द्वारा विधिवत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
गुरु पूर्णिमा पर अपने साक्षात् गुरु बाबा कीनाराम जी की तपोभूमि पर प्रदेश भर से आए श्रद्धालुओं ने मस्तक झुकाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। क्षेत्र के बहुतायत श्रद्धालु बाबा को अपने गुरु के रूप में पूजते हैं। लोगों का मानना है कि अच्छे कर्म व सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा बाबा कीनाराम जी से हमेशा प्राप्त होती रहती है। दूर-दराज से आये कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए। शाम तक दर्शन-पूजन का सिलसिला चलता रहा।
लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक धनंजय सिंह ने बताया कि गुरुपूर्णिमा पर भक्तों द्वारा बाबा की गद्दी, तपासन तथा मूर्ति का फूल-मालाओं से श्रृंगार किया जाता है। भक्तों की सुविधा के लिए शीतल जल की व्यवस्था सुचारु रूप से की गई थी। मठ में आये हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से बलुआ पुलिस तत्पर नजर आई।
इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी प्रभुनारायण पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता समित सिंह, शिक्षक प्रवीण श्रीवास्तव, अर्पित कुमार पाण्डेय, अभय कुमार पीके, मुकेश साहनी, अशोक कुशवाहा, किशन चौरसिया, संदीप पाण्डेय, रितेश पाण्डेय, देवदत्त पाण्डेय, शिवशंकर पाण्डेय समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।