Connect with us

वाराणसी

गुरु पूर्णिमा पर कबीर प्रकट स्थल में उमड़े श्रद्धालु

Published

on

महंत गोविंद दास शास्त्री को विधायक ने किया नमन

वाराणसी। प्राचीन संत कबीर प्राकट्य जन्मस्थली लहरतारा में गुरु पूर्णिमा महापर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने महंत गोविंद दास शास्त्री महाराज को अंगवस्त्र और पुष्प अर्पित कर गुरु पूजा की। गुरु पूर्णिमा पर्व पर शहर के कई अन्य गणमान्य लोग भी कबीर प्रकट स्थल पहुंचे और गुरु पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम में लहरतारा के पार्षद संजू सरोज, कैंट मंडल के अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष, पूर्व प्रधान और मंडल मंत्री वेद प्रकाश मिश्रा भी उपस्थित रहे। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राजस्थान, दिल्ली समेत कई प्रदेशों से भक्तगण पहुंचे थे।

Advertisement

उत्तर प्रदेश के आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरु पूजा के लिए आश्रम में उपस्थित हुए। शाम को भजन संध्या का आयोजन कबीर अकादमी मगहर और संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें निर्गुण गायक अमित शंकर त्रिवेदी ने कबीर भजनों की प्रस्तुति दी।

महंत गोविंद दास शास्त्री महाराज ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “सब धरती कागज करूं, लेखन सब बन राय। सात समुंदर मसीह करूं, गुरु गुण लिखा न जाए।” उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में गुरु की कृपा का महत्व इतना अधिक है कि यदि पूरे समुद्र के पानी को भी स्याही बनाकर लिखा जाए तो भी गुरु के गुणों का लेखा संभव नहीं है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa