मऊ
गुम हुआ मोबाइल बरामद, युवक को लौटाया फोन
मऊ। थाना मुबाबद गोहना पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 13,000 रूपए की कीमत वाला वीवो मोबाइल बरामद कर असली मालिक को सौंप दिया।आवेदक रवि चौहान, निवासी टड़वा, थाना मुबाबद गोहना ने मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट सीसीटीएनएस/साइबर पोर्टल पर दर्ज कराई थी।
इसके आधार पर थाना मुबाबद गोहना पर तैनात साइबर टीम—कांस्टेबल संजय गुप्ता, आरक्षी लवकुश, शौर्य श्रीवास्तव और महिला आरक्षी प्रिया सिंह—ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से मोबाइल को सफलतापूर्वक ट्रेस कर लिया।
बरामदगी के बाद मोबाइल रवि चौहान को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की इस तत्परता और तकनीकी दक्षता की स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है।
Continue Reading
