गोरखपुर
गीडा पुलिस और साइबर सेल की तत्परता से पीड़ित को वापस मिला 80 हजार रुपये
गोरखपुर। थाना गीडा क्षेत्र में हुई एक ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पीड़ित को बड़ी राहत दी है। साइबर सेल और गीडा पुलिस की संयुक्त टीम ने सतर्कता दिखाते हुए ठगों द्वारा उड़ाई गई करीब 80 हजार रुपये की राशि को वापस दिलाने में सफलता पाई।
जानकारी के अनुसार, गीडा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के IDFC बैंक खाते से ठगों ने धोखाधड़ी कर पैसे निकाल लिए थे। पीड़ित ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद साइबर सेल ने खाते को समय रहते फ्रीज कराया। पुलिस की तत्परता से ठगी की पूरी राशि सुरक्षित कर ली गई और पीड़ित के खाते में वापस जमा कराई गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों में समय पर शिकायत दर्ज कराना बेहद जरूरी है। देरी होने पर ठगों तक पहुंच पाना मुश्किल हो जाता है। लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति से OTP, बैंक पासवर्ड, या पिन जैसी गोपनीय जानकारी साझा न करें।
साइबर सेल ने नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के समय पूरी सतर्कता बरतें। समय पर सूचना देने से कई बार बड़ी रकम को बचाया जा सकता है।
