गाजीपुर
गाजीपुर : 30वीं अन्तरजनपदीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

गाजीपुर। पुलिस लाइन गाजीपुर में आयोजित वाराणसी जोन की 30वीं अन्तरजनपदीय भारत्तोलन कलस्टर (महिला/पुरुष) वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग एवं योग प्रतियोगिता का भव्य और सफल समापन हुआ। यह प्रतियोगिता 08 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चली, जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ. ईरज राजा द्वारा किया गया।
इस तीन दिवसीय आयोजन में वाराणसी जोन के दस में से सात जनपदों गाजीपुर, भदोही, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और सोनभद्र के कुल 101 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जनपद चंदौली, वाराणसी कमिश्नरेट और मिर्जापुर कुछ अपरिहार्य कारणों से प्रतिभाग नहीं कर सके। प्रतियोगिता के दौरान सभी खिलाड़ियों का अनुशासन अनुकरणीय रहा और किसी भी प्रकार की आपत्ति या अव्यवस्था दर्ज नहीं हुई। सभी खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था पुलिस लाइन गाजीपुर में की गई थी।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में गाजीपुर नेहरू स्टेडियम के निर्णायक मंडल और गाजीपुर योगासन समिति के रेफरीगण की भूमिका सराहनीय रही। समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और सभी टीमों ने मार्च पास्ट कर आयोजन को गरिमा प्रदान की।
खेल परिणामों की बात करें तो योग प्रतियोगिता के पुरुष व महिला वर्ग में जनपद गाजीपुर ने चलबैजन्ती पर कब्जा जमाया। वेटलिफ्टिंग के पुरुष वर्ग में भदोही विजेता रहा, जबकि महिला वर्ग में जौनपुर ने बाज़ी मारी। पावरलिफ्टिंग में पुरुष वर्ग में गाजीपुर और महिला वर्ग में फिर से जौनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
समापन अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, प्रतिसार निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।