Connect with us

गाजीपुर

गाजीपुर: 2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए 196 परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी

Published

on

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में कुल 196 परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची रविवार को जारी की गई। इस सूची में 12 राजकीय, 74 वित्त पोषित और 110 स्ववित्तपोषित विद्यालयों को शामिल किया गया है।

इससे पहले परीक्षा केंद्रों के संबंध में 428 आपत्तियां प्राप्त हुई थीं, जिनका निस्तारण जिला जांच समिति द्वारा किया गया और 196 परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची बोर्ड को भेजी गई थी। हालांकि, पुनः प्राप्त हुई आपत्तियों के आधार पर जिला चयन समिति ने वित्त पोषित के 12 परीक्षा केंद्रों को निरस्त कर दिया, जिसके बाद वित्त पोषित केंद्रों की संख्या 78 से घटकर 74 हो गई, जबकि वित्त विहीन केंद्रों की संख्या 106 से बढ़ाकर 110 कर दी गई।

जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने बताया कि 2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 218 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 10 राजकीय, 75 वित्त पोषित और 133 स्ववित्तपोषित विद्यालय शामिल थे। इस तरह, 2025 की परीक्षा में 22 परीक्षा केंद्र कम बनाए गए हैं। अंतिम सूची को जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने मेल पर अपलोड कर दिया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa