गाजीपुर
गाजीपुर विश्वविद्यालय का सपना होगा साकार, सीएम योगी का बड़ा ऐलान

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में विश्वविद्यालय स्थापना की वर्षों पुरानी मांग पर त्वरित संज्ञान लेते हुए छात्रों को बड़ी राहत दी है। शुक्रवार को गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान विश्वविद्यालय निर्माण मंच के अध्यक्ष और पीजी कॉलेज गाजीपुर के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को पत्रक सौंपा।
पत्रक में बताया गया कि गाजीपुर में 360 से अधिक महाविद्यालय होने के बावजूद अब तक कोई विश्वविद्यालय नहीं है। सभी कॉलेज जौनपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं जो करीब 150 किलोमीटर दूर है, जिससे छात्रों को पंजीकरण से परीक्षा तक कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दीपक उपाध्याय ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जिस तरह यूपी कॉलेज वाराणसी और भदोही के काशी नरेश पीजी कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया, उसी प्रकार गाजीपुर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय को भी विश्वविद्यालय में अपग्रेड किया जाए क्योंकि यह सभी मानकों को पूरा करता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कहा कि गाजीपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक जनपद एक विश्वविद्यालय योजना के तहत गाजीपुर में स्ववित्तपोषित राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना और मौजूदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के उन्नयन की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाए। विश्वविद्यालय निर्माण मंच और गाजीपुर के लोगों ने इस ऐतिहासिक आश्वासन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उनका यह फैसला गाजीपुर को उच्च शिक्षा, शोध और प्रगति का नया केंद्र बनाएगा।